दिल्ली-यूपी में होगी भारी बारिश, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी और आंधी-तूफान का अलर्ट (फोटो- एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी का कहर थोड़ा हुआ है लेकिन ठंड फिर से बढ़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बड़े मौसमी बदलाव की चेतावनी दी है। 23 जनवरी 2026 को विशेष रूप से 9 राज्यों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, गरज-चमक के साथ आंधी और 40-65 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद होने और यात्रा प्रभावित होने का खतरा है, जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी रहेगा।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
22-23 जनवरी को कश्मीर घाटी में भारी बारिश/बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी snowfall। हिमाचल और उत्तराखंड के उच्च क्षेत्रों में orange alert जारी। हेलस्टॉर्म, लाइटनिंग और तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) की संभावना।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, ओले गिरने और तेज हवाओं (40-65 किमी/घंटा) का अलर्ट। पंजाब में 23 को भारी बारिश संभव।
यूपी के कई जिलों में चलेगी शीतलहर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा जैसे जिलों में सुबह शीतलहर। हरियाणा (गुरुग्राम, सोनीपत) और पंजाब (अमृतसर, लुधियाना) में कड़ाके की ठंड और कोहरा। तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट संभव।
- 24-25 जनवरी को भी उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश और कोहरा जारी रह सकता है।
- दक्षिण भारत में 25-26 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट।
- एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26 जनवरी से उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे मौसम की अस्थिरता बढ़ेगी।
ऐसा होगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में कल 23 जनवरी की सुबह न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है और जनवरी में दूसरी बार तापमान दो अंकों में पहुंच सकता है। हवाएं पूर्वी दिशा से चलेंगी, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ी गर्म और नम होंगी। आसमान में बादलों की मोटी परत छा जाएगी और इसका असर बारिश के रूप में दिखाई देगा।
बारिश की शुरुआत कल तड़के हल्की होगी, इसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। सुबह और दोपहर के समय कहीं-कहीं तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें भी संभव हैं। आधी रात के बाद मौसम की तीव्रता कम हो जाएगी।
शनिवार, 24 जनवरी को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उच्च और मध्यम स्तर के बादल दिनभर छाए रहेंगे, जिससे धूप सीमित रहेगी। अगला बारिश का दौर गणतंत्र दिवस के बाद ही आने की संभावना है। |