LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 690
बसंत पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा की अनूठी परंपरा।
जागरण संवाददाता, देवघर। आज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग और सरस्वती देवी के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पूरा मंदिर परिसर \“हर-हर महादेव\“ के जयघोष से गूंज उठा है।
बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ धाम की परंपरा विशेष मानी जाती है। मिथिलांचल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु पुरानी परंपरा के अनुसार भगवान भोलेनाथ का तिलक और जलाभिषेक करते हैं। बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक की भारी भीड़ मंदिर में देखी जा रही है। बच्चों और छात्रों का मानना है कि इस दिन बाबा के दर्शन और पूजा से विद्या, बुद्धि और उच्च शिक्षा का आशीर्वाद मिलता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिथिलांचल से लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचे हैं। श्रद्धालु पहले माता सरस्वती की आराधना कर रहे हैं और उसके बाद बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर शिवरात्रि की तैयारी में जुट गए हैं। देवघर मंदिर के पुजारी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर हर साल भारी भीड़ उमड़ती है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा है।
मालूम हो कि बाबा बैद्यनाथ धाम का बसंत पंचमी मेला सावन मेले से भी अधिक प्राचीन माना जाता है। इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती के तिलक महोत्सव का आयोजन होता है, जो देवघर की धार्मिक पहचान का अहम हिस्सा है। इस वर्ष आगामी शिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, शिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात में सिनेमा जगत के सितारे और कई वरिष्ठ धार्मिक गुरु भी शामिल होंगे।
वहीं, बसंत पंचमी पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग, मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती और सुचारु व्यवस्था के बीच देर शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहेंगे। इसके बाद बाबा धाम में शिवरात्रि की तैयारियां और तेज हो जाएंगी। |
|