गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से आठ साल के बच्चे की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, करनाल। घोघड़ीपुर फ्लाईओवर के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हालांकि स्वजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया।
आनंद विहार निवासी सुभाष ने बताया कि बुधवार की शाम को आठ वर्षीय कर्ण गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां से डाक्टरों ने उसे पीजीआइ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दमतोड़ दिया। इसके बाद स्वजन बच्चे को घर ले आए। |