एर्नाकुलम एक्सप्रेस से 4.5 किलो गांजा जब्त। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल की उड़नदस्ता टीम ने 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से तीन गांजा तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 4.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है जिसकी खुले बाजार में कीमत 2.25 लाख रुपये है।
आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश में पूरे रेल परिक्षेत्र में आपरेशन नारकोस अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत उड़नदस्ता की टीम टाटानगर से राजगांगपुर स्टेशन के बीच गश्ती के दौरान तीन गांजा तस्करों को पकड़ा जो बी-2 कोच में यात्रा कर रहे थे।
पकड़े गए तस्करों का नाम अनवर शेख (35 वर्ष), फैजुल शेख (37 वर्ष) व मिनारुल शेख (33 वर्ष) है जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी तस्कर ओडिसा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से माल लेकर ट्रेन में चढ़े और गांजा लेकर इन्हें एर्नाकुलम जाना था। पकड़े गए तीनों तस्करों को उत्पाद विभाग सुंदरगढ़ व राजगांगपुर के सुपुर्द कर दिया गया है। |
|