search
 Forgot password?
 Register now
search

Realme का 8,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon प्रोसेसर से भी है लैस

Chikheang Yesterday 20:56 views 755
  

Realme Neo 8 को लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Neo 8 को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया और Oppo की सब्सिडियरी का ये लेटेस्ट Neo सीरीज स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें 8,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। Realme Neo 8 Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर चलता है, साथ ही इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसका मेन सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। Realme Neo 8 में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग है।
Realme Neo 8 की कीमत और उपलब्धता

Realme Neo 8 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 2,399 (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 16GB+256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 2,699 (लगभग 35,000 रुपये), CNY 2,899 (लगभग 38,000 रुपये), CNY 3,199 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 3,699 (लगभग 48,000 रुपये) रखी गई है।

Realme Neo 8 अभी चीन में साइबर पर्पल, मेक ग्रे और ओरिजिन व्हाइट (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

  
Realme Neo 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डुअल सिम (नैनो+नैनो) Realme Neo 8 Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलता है और इसमें 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,272x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz तक रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। सैमसंग के M14 मटीरियल से बने इस डिस्प्ले में 3,800 निट्स तक की ब्राइटनेस देने का दावा किया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कंपनी ने हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Realme Neo 8 में ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासॉनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें स्क्रैच और गिरने से बचाने के लिए क्रिस्टल आर्मर ग्लास है। इसमें बेहतर सिग्नल लोकेशन ऑप्टिमाइजेशन के लिए स्काई सिग्नल चिप S1 है। Realme का कहना है कि हैंडसेट को तीन बड़े Android वर्जन अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

Realme Neo 8 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 6.0, 5G, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, USB टाइप-C पोर्ट और Wi-Fi 7 शामिल हैं। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे सेंसर हैं। इसमें IP66+IP68+IP69 रेटेड बिल्ड है और ये डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

Realme Neo 8 में 8,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी बाइपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी थिकनेस 8.30mm है और इसका वजन 215 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ऑटो-डाउनलोड कैसे करें बंद, फोन की स्टोरेज बचाने वाला खास फीचर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156115

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com