बोर्ड एग्जाम टिप्स
संवाद सहयोगी, दरभंगा। बिहार बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम में अब बहुत अंतर नहीं रह गया है। 12 वीं बोर्ड की दोनों परीक्षाएं फरवरी महीने में ही आरंभ होगी।इसलिए अबतक जो पढ़ा है ,उसी पर ध्यान केंद्रित करना है। नए अध्याय की ओर भूलकर भी नहीं देखना है।
अगर ऐसा किया तो यह ना केवल परीक्षा की तैयारी के साथ खिलवाड़ होगा बल्कि अपने करियर को भी दांव पर लगाना माना जाएगा।अब केवल रिवीजन का समय है। रसायनशास्त्र रोचक विषय है। शर्त यह है कि केवल आपकी समझ में आना चाहिए। सबसे बड़ी बात की यह स्कोरिंग विषय है।इसके माध्यम से आप अपने रिजल्ट में चार चांद लगा सकते हैं।
लिखकर याद करने का अभ्यास करें
दैनिक जागरण के कॉलम परीक्षा की तैयारी विषय पर रसायन के विशेषज्ञ शिक्षक मनु कुमार ने 12 वीं के परीक्षार्थियों को सलाह देते हुए कहा है कि रसायन शास्त्र में सूत्र के साथ न्यूमेरिकल के प्रश्न भी आते हैं। इन्हें हल करने के लिए फार्मूले के साथ रिएक्शन पर आपका कमांड है तो सौ प्रतिशत स्कोर करना कोई बड़ी चुनौती नहीं है।
ऐसे में परीक्षार्थियों को रटने के बजाय उन्हें लिखकर याद करने का अभ्यास लगातार करते रहे। इससे परीक्षा के समय भूलने का झंझट नहीं रहेगा। वहीं न्यूमेरिकल को भी प्रतिदिन हल करके अभ्यास करें। केवल पढ़ने से कुछ नहीं होगा। बार बार हर करेंगे तो परीक्षा के समय भूलने का प्रश्न ही नहीं है। इनआर्गेनिक रसायन के प्रत्येक रिएक्शन की कंडीशन को ध्यानपूर्वक देखें।
फार्मूले और रिएक्शन बार -बार लिख कर अभ्यास करें
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के प्रोसेस को स्टेप को चरणबद्ध ढंग से याद करना चाहिए। फार्मूले और रिएक्शन बार -बार लिख कर अभ्यास करें। प्रत्येक अध्याय महत्वपूर्ण है। सभी अध्याय से प्रश्न आते हैं। इसलिए किसी अध्याय को कमतर नहीं आंके। नहीं तो आपके रिजल्ट पर इसका असर पडेगा।
रसायनशास्त्र ऐसा विषय जिसकी बेहतर तैयारी आपको 12वीं बोर्ड के साथ नीट और जेईई में भी मदद करेगी। अपनी तैयारी को निखारने के लिए पिछले पांच सालों का प्रश्न पत्र बैंक का अभ्यास करें। अपनी तुलना दूसरे से न करें। खुद पर भरोसा रखें।
फिजिकल केमिस्ट्री में सॉल्यूशन, केमिकल नाइटिकस और इलेक्ट्रो केमेस्ट्री महत्वपूर्ण अध्याय है। आर्गेनिक रसायन में एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोसलिक एसिड एंड एमाइन आदि से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
वाट्सएप पर भेजे अपने सवाल
आपको भी इंटरमीडिएट की परीक्षा के किसी विषय की तैयारी में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है, कोई जिज्ञासा है तो हम विषय विशेषज्ञों के समक्ष आपकी जिज्ञासा रखकर उसका संतोषजनक समाधान देंगे। ताकि आप परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सके। अपने प्रश्न इस नंबर 94305 53121 पर भेजें। |
|