जागरण संवाददाता, सीतापुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में अनियमितताएं थमते नहीं दिख रही हैं। खाद्यान्न चोरी की पुष्टि होने पर पूर्ति निरीक्षक ने परिवहन ठेकेदार व बेहटा की ब्लाक प्रमुख समेत दो पर मुकदमा लिखाया गया है। पुलिस घटना के जुड़े से साक्ष्य जुटा रही है। ब्लाक प्रमुख के पति नीरज वर्मा ‘झल्लर’ भाजपा में जिला उपाध्यक्ष हैं।
बेहटा की ब्लाक प्रमुख कल्पना वर्मा पीडीएस में परिवहन की ठेकेदार हैं। 19 जनवरी को उनका चालक और एक श्रमिक डीसीएम से 120 बोरी चावल लेकर शेखसराय की सस्ते गल्ले की दुकानदार के यहां पहुंचे। चालक और श्रमिक ने सिर्फ 99 बोरी चावल ही दुकानदार के गाेदाम में उतारे।
बाकी बोरियां डीसीएम में इधर-उधर छिपा दीं। उनकी यह करतूत सीसीकैमरे में कैद हो गई। दुकानदार सहरिश फातिमा के पति ने वीडियो जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव को दिखाए। उनके निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक शांतनु मिश्र ने नगर कोतवाली में मुकदमा लिखवा दिया।
डीसीएम की छत व सीट के नीचे छिपाई बोरियां
डीसीएम चालक व श्रमिक ने दुकान पर खाद्यान्न की 99 बोरियां उतारने के बाद अन्य बोरियों को वाहन में ही विभिन्न स्थानों पर छिपा दिया। पांच बोरियां डीसीएम की केबिन की छत और 11 बोरियां सीट के नीचे छिपा दी थीं। वहीं पांच बोरियां गोदाम की दीवार के पास रख दीं। पूछताछ करने पर चालक व ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गए।
पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर परिवहन ठेकेदार व बेहटा की ब्लाक प्रमुख कल्पना देवी, डीसीएम चालक नौशाद व एक श्रमिक पर मुकदमा लिखा गया है। साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
-अनूप शुक्ल, नगर कोतवाल। |
|