बदमाश ने ड्राइवर के सिर पर रॉड मारी। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के रामामंडी क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने महिंद्रा पिकअप ट्रक के चालक पर लोहे की रॉड से हमला कर वाहन लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की पहचान राजेश के रूप में हुई है। राजेश अपने भाई के पिकअप ट्रक में ब्यास से एक मजदूर को लेकर जालंधर लौट रहा था। देर रात रामामंडी स्थित बंड अस्पताल के सामने उसने ट्रक खड़ा किया। अत्यधिक थकान के कारण वह चालक सीट पर ही सो गया। इसी दौरान मौके की ताक में बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, नकाबपोश बदमाशों ने पहले ट्रक का शीशा तोड़ा और फिर राजेश के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- पंजाब के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, CM मान ने लॉन्च की सेहत बीमा योजना
अमृतसर की तरफ फरार हुए नकाबपोश
अचानक हुए हमले से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद एक बदमाश पिकअप ट्रक लेकर अमृतसर रोड की ओर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी मोटरसाइकिल पर आगे-आगे चलता रहा। कुछ दूरी तय करने के बाद बदमाशों ने घायल राजेश को ट्रक से नीचे उतार दिया और उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। घायल हालत में पड़े राजेश को राहगीरों ने देखा और उसकी मदद की।
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले एक्टिव हुई बरनाला पुलिस, दो घंटे जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन
लोगों ने पहुंचाया अस्पातल
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोट आई है, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कपूरथला के राइस शेलर में ड्रायर में आग; 800 बोरी धान जलकर राख, फायर ब्रिगेड को बुझाने में जुटी
इस घटना ने एक बार फिर रात के समय वाहनों में अकेले रुकने वाले चालकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। |