मफलर और लोई को जोड़कर युवक को कुंआ से बाहर निकालकर उसे हॉस्पिटल भेजा गया
संवाद सूत्र, जागरण, लखनऊ : गूगल मैप की मदद से कार या अन्य बड़े वाहनाें के भटकने या दुर्घटना का शिकार हाेने के कई मामले ताे सामने आए हैं, अब नया प्रकरण बाइक सवार का है। लखनऊ में गूगल मैप की मदद लेकर जा रहा युवक कुआं में गिर गया। सड़क के किनारे बने कुआं के चाराें ओर बड़ा घेरा भी नहीं है।
निगोहां में नगराम क्षेत्र की इस घटना में पुलिस काफी संवेदनशील थी। गश्त पर निकली नगराम पुलिस टीम को कुआं के किनारे बाइक गिरी पड़ी मिली और अंदर से किसी के चीखने की आवाज पर आनन-फानन में रेक्स्यु शुरू किया। मफलर और लोई को जोड़कर युवक को कुंआ से बाहर निकालकर उसे हॉस्पिटल भेजा गया।
एवीएम कालोनी अर्जुनगंज लखनऊ के रितेश जायसवाल (25) गूगल मैप की मदद लेकर से बाइक से चौक लखनऊ से गांव भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली नगराम खुजौली से जा रहा था। अचानक मोड़ आने पर रोड से नीचे खेत पर बने कुआं की दीवार से टकराकर बाइक से छिटककर सीधे कुआं में जा गिरा।
एसओ नगराम विवेक चौधरी के अनुसार नगराम पुलिस की टीम रात्रि गस्त ड्यूटी के दौरान करोरा-नगराम मार्ग पर हसवापुल के पास थी। इसी दौरान पुलिस टीम की नजर सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़ी एक मोटरसाइकिल पर पड़ी। उसी दाैरान पास बने कुआं से आवाज आयी तब पुलिस ने टार्च लगाकर अंदर देखा तो उसमें एक युवक गिरा था।
युवक को कुआं में देख पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू शुरू किया। संसाधनों के अभाव में पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और ठंड से बचाव के लिए कानों पर बंधे अपने मफलर व लोई को आपस में जोड़कर कुएं में लटकाया। पुलिस टीम ने युवक को ढांढस बंधाया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। उसके बाद रितेश जायसवाल काे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक एकदम ठीक है और उसे केवल मामूली चोटें आई हैं। |
|