शैलर में लगी आग।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित एक राइस शेलर मिल में वीरवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धान सुखाने वाले ड्रायर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्रायर के पास रखी करीब 800 धान की बोरियां उसकी चपेट में आ गईं और देखते ही देखते जलकर राख हो गईं।
इस हादसे में मिल मालिक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार यह घटना सुल्तानपुर रोड पर स्थित प्रकाश चंद करोड़ी मल के शेलर में हुई। सुबह के समय ड्रायर में धान सुखाने का काम चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी। आग ने कुछ ही मिनटों में पास में रखी धान की बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड ऑफिस के अनुसार सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर शेलर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद 10 बजकर 40 मिनट पर फायर अधिकारी गुरप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में किसान स्मार्ट मीटर उतार जमा करवाने पहुंचे; 5 फरवरी को मंत्रियों-विधायकों के घरों को घेरने की तैयारी
शैलर में लगी आग के बाद उठता धुआं।
यह भी पढ़ें- पंजाब उत्पीडन मामला: कश्मीर घाटी में बढ़ी मटन की कीमतें, डीलरों ने कहा- \“इसके सिवा कोई विकल्प नहीं\“
दो घंटे लगे आग काबू पाने में
आग पर काबू पाने के लिए दो फायर टेंडरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम करीब दो घंटे से लगातार आग बुझाने में जुटी हुई थी। आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के हिस्सों को सुरक्षित किया गया, ताकि शेलर के अन्य भागों और मशीनरी को नुकसान न पहुंचे।
मिल मालिक के अनुसार इस हादसे में बड़ी मात्रा में धान जलकर नष्ट हो गया है, जिससे लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- अमृतसर में निहंगों ने महंत को मारे डंडे, गोल्डन टेंपल हेरिटेज स्ट्रीट पर श्रद्धालुओं से पैसे मांगने का आरोप; वीडियो वायरल |
|