LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1016
सफीदों निवासी कुलदीप उर्फ कालू को गिरफ्तार कर रखा था (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, सफीदों। खालिस्तानियों से संपर्क होने के आरोप में पंजाब पुलिस ने सफीदों निवासी कुलदीप उर्फ कालू को गिरफ्तार कर रखा है। लोग कह रहे हैं कि साधारण सा दिखने वाला कुलदीप इतने बड़े आतंकी संगठन के साथ कैसे जुड़ सकता है। वहीं, जांच एजेंसियां क्षेत्र में सक्रिय हैं और जानकारी जुटा रही हैं कि कुलदीप के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं।
बुधवार को कुलदीप के ताऊ सरजीत सिंह मीडिया के सामने आए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुलदीप बेकसूर है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वह 2019 में अमेरिका गया था और 2020 में डिपोर्ट होने के बाद अक्सर घर पर ही रहता था।
कुलदीप न कभी दिल्ली गया न कभी पंजाब
खेती-बड़ी करने के साथ घर में पशुओं के लिए चारा काटने व दूध निकालने जैसे काम करके सो जाता था। कुलदीप ने दसवीं तक पढ़ाई की हुई है। ताऊ के अनुसार, वह कभी ना तो दिल्ली गया और ना ही कभी पंजाब गया।
मोहाली पुलिस ने कुलदीप को कई बार बुलाया। वह मोहाली पुलिस के सामने कई बार पेश हुआ। उसके साथ उसका पिता भी जाते थे। दो-तीन बार बुलाकर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुलदीप फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में है। अमेरिका से भारत लौटने के बाद उसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं रहा है।
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल थाना टीम कर रही मामले की जांच, स्वजन बोले- कुलदीप बेकसूर, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
सफीदों से नहीं हुई थी कुलदीप की गिरफ्तारी
डीएसपी बुधवार को डीएसपी संदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोहाली में ऑपरेशन सेल ने कुलदीप को गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर खालिस्तान संबंधित पेज को कुलदीप ने लाइक करने और खालिस्तानी समर्थकों की डीपी लगाई हुई है।
इस मामले में मोहाली में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पूछताछ में कुलदीप का नाम सामने आया। डीएसपी ने कहा कि नौ जनवरी को कुलदीप को मोहाली में हिरासत में ले लिया गया था। सफीदों से गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही जींद में कुलदीप के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है। |
|