18 जनवरी को पिथौरागढ़ के सरकारी अस्पताल से एसटीएच में किया गया था रेफर. Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। सेल्फी लेने का जुनून जानलेवा बन चुका है। पिथौरागढ़ में रोडवेज स्टेशन के पास एक भवन पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे 27 वर्षीय युवक नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। स्वजन उसे सरकारी अस्पताल में लेकर गए वहां से युवक को हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक ने दो दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, पिथौरागढ़ के दुंगाटोली बलवाकोत थाना निवासी 27 वर्षीय प्रकाश टम्टा 18 जनवरी को रोडवेज स्टेशन के पास एक भवन में खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। एसटीएच के ट्रामा आइसीयू में भर्ती था। 20 जनवरी को युवक ने दम तोड़ दिया। बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया।
अज्ञात कारणों के चलते 47 वर्षीय व्यक्ति ने खाया कीटनाशक
खनस्यू रैकुना गांव के रहने वाले 47 वर्षीय काश्तकार बालम सिंह ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया। आनन फानन में उन्हें हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार की शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार को मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया गया। |
|