पुरानी रंजिश को लेकर हुई झड़प, छह घायल, मामला दर्ज।
संवाद सहयोगी, नारनौंद। गांव खेड़ी जालब में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प ही गई। जिसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गांव खेड़ी जालब निवासी नीतू ने बताया कि वो अपने घर पर ही थे। तभी बाहर से झगड़े की तेज आवाज सुनाई तो बाहर जाकर देखा तो कुलदीप उसके देवर बसाऊं के लड़के कपिल की गर्दन पकड़कर मारपीट कर गाली गलौज कर रहा था। फिर कुलदीप ने ट्रैक्टर से कपिल की मोटरसाइकल को भी टक्कर मारकर तोड़ दिया था।
उसके बाद कुलदीप की माता बीरमति और उसकी पत्नी मोनिका लाठी और लोहे की रॉड लेकर वहां आ गई और कपिल के साथ मारपीट कर उसकी टांगों पर वार कर उसको घायल कर दिया। बीच बचाव करने नीतू पहुंची तो कुलदीप ने उसके साथ मारपीट की।
शोर सुनकर गोविंद, उसकी पत्नी पूनम, अमित वहां आए और कपिल को बचाकर ले गए। कुछ देर बार दोबारा फिर से उनके घर पर कुलदीप पक्ष के लोग जयदीप, प्रदीप ने भी घर पर मारपीट कर मौके से भाग गए।घायल नीतू, पूनम, गोविंद, कपिल, अनिल और अमित को नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। |