search
 Forgot password?
 Register now
search

Good News: कूड़े से बनेगी CNG गैस, सथरापुर प्लांट को मिली नई एजेंसी, 4 महीने में शुरू होगा काम

cy520520 7 hour(s) ago views 328
  

सथरापुर में तैयार होता प्‍लांट



जागरण संवाददाता, बरेली। शहर से निकलते कूड़ा निस्तारण को लंबे समय से चल रही एजेंसी चयन की प्रक्रिया आखिरकर पूर्ण कर ली गई। नगर निगम ने सातवीं बार निकाले गए निविदा प्रक्रिया को बुधवार को पूर्ण कर लिया है। दिल्ली की पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्प यूथ एपलूज (पाथ्या) को सथरापुर सालिड वेस्ट प्लांट संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यदायी संस्था को निगम की ओर से प्रति टन 446 रुपये वहन किया जाएगा। प्लांट संचालन से शहर के बाकरगंज में लगे कूड़े का ढेर शीघ्र खत्म होने की आस बढ़ गई है। अधिकारियों की ओर से कार्यदायी संस्था की ओर से प्लांट में कूड़ा निस्तारण के साथ सीएनजी गैस भी बनाया जाएगा, इससे पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा।

शहर के 80 वार्डों से हर दिन 500 टन से अधिक कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने से बाकरगंज में पांच लाख टन से अधिक कूड़े का पहाड़ एकत्र हो गया है। कूड़ा निस्तारण को तत्कालीन नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने सथरापुर में 24 करोड़ से सालिड वेस्ट प्लांट स्थल का विकास कराते हुए निविदा प्रक्रिया को शीघ्र कराने पर पूरा जोर लगाया।

प्लांट स्थल के विकास के बीच एनटीपीसी के साथ प्लांट संचालन की चल रही बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी और शासन ने नगर निगम को स्थानीय स्तर से ही निविदा आमंत्रित करने का सुझाव दिया। इस पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय निविदा समिति का गठन कर नए सिरे से निविदा आमंत्रित कराया।

मार्च-2025 में आमंत्रित निविदा में बुधवार को नगर निगम अधिकारियों ने फाइनेंशियल बिड (वित्तीय निविदा) खोलकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराया। इस दौरान सबसे कम वित्तीय दर पर दिल्ली की पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्प यूथ एपलूज (पाथ्या) को प्लांट संचालन की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों के अनुसार कंपनी की ओर से प्लांट स्थापना का कार्य चार माह में पूरा कर संचालन शुरु कर दिया जाएगा। एजेंसी की ओर से जीरो वेस्ट निस्तारण के साथ गीला कूड़ा, गोबर आदि से सीएनजी गैस भी बनाया जाएगा।

  


शहर के सथरापुर में सालिड वेस्ट प्लांट संचालन की जिम्मेदारी तय कर ली गई है। जल्दी ही अनुबंध जारी कर दिया जाएगा। प्लांट संचालन से शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग में बढ़ोतरी होगी साथ ही बाकरगंज में भी लगे कूड़े के ढेर को शीघ्र ही समाप्त किया जा सकेगा।

- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त





यह भी पढ़ें- UP वालों की लॉटरी! गंगा एक्सप्रेस-वे और बरेली-बदायूं हाईवे का हुआ \“महा-मिलन\“, बदल जाएगा सफर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151744

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com