search
 Forgot password?
 Register now
search

थाने से रिश्तों की मरम्मत: सोनीपत में काउंसलर सपना त्यागी ने बदली 650 से ज्यादा परिवारों की तकदीर

deltin33 3 hour(s) ago views 742
  

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी काउंसलर सपना त्यागी। (Photo Credit - AI Generated Representational Image)



जागरण संवाददाता, सोनीपत। मुरथल थाना में तैनात काउंसलर सपना त्यागी महिला सशक्तीकरण और पारिवारिक सौहार्द की मिसाल बनकर उभरी हैं। एक साल में वह 650 से अधिक परिवारों की काउंसिलिंग कर उन्हें टूटने से बचा चुकी हैं।

घरेलू विवाद, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और आपसी मतभेदों जैसे संवेदनशील मामलों में सपना त्यागी दोनों पक्षों को थाने बुलाकर शांतिपूर्ण ढंग से समझाने का कार्य करती हैं।
संवाद की कमी से होते हैं विवाद

सपना त्यागी का मानना है कि अधिकतर पारिवारिक विवाद संवाद की कमी और गलतफहमियों के कारण उत्पन्न होते हैं। काउंसिलिंग के दौरान वह पति-पत्नी दोनों की बातें ध्यानपूर्वक सुनती हैं और समस्या की जड़ तक पहुंचकर समाधान निकालने का प्रयास करती हैं।

कई मामलों में जहां तलाक की स्थिति बन चुकी होती है, वहीं सपना की समझाइश से परिवार फिर से एकजुट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी अप्रैल में करेंगे खरखौदा मारुति प्लांट का उद्घाटन, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

महिलाओं से जुड़े मामलों में सपना त्यागी विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य करती हैं। वह पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करती हैं। साथ ही पुरुष पक्ष को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराती हैं ताकि भविष्य में विवाद दोबारा न हो।
75 प्रतिशत मामलों में करा दिया जाता है समझौता

सपना त्यागी का कहना है कि काउंसिलिंग से 75 प्रतिशत मामलों में परिवार समझौता करने को राजी हो जाते हैं, जबकि 25 प्रतिशत परिवार ऐसे होते हैं, जो एक साथ रहने पर राजी नहीं होते। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि किसी के साथ ज्यादती न हो और परिवार टूटने से बच जाएं।

जिन परिवारों काे उजड़ने से बचाया है, उनका कहना है कि सपना ने न केवल परिवारों को टूटने से बचाया है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और आपसी समझ को भी बढ़ावा दिया है। मुरथल थाना की काउंसलर सपना त्यागी आज कई महिलाओं और परिवारों के लिए एक नई उम्मीद बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- सोनीपत में नए ट्रैवल-फ्रेंडली बस अड्डे का डिजाइन तैयार, जल्द मिलेगी अंतिम मंजूरी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465365

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com