वारी एनर्जीज के शेयर में जोरदार तेजी
नई दिल्ली। शानदार नतीजों के बाद आज गुरुवार 22 जनवरी को वारी एनर्जीज का शेयर (Waaree Energies Share Price) जोरदार तेजी के साथ खुला है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुने से अधिक रहा, जिसके चलते BSE पर कंपनी का शेयर 2415.80 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 134.25 रुपये या 5.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2550.05 रुपये पर खुला। करीब 9.20 बजे ये 212.20 रुपये या 8.78 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2628 रुपये पर है।
कितना बढ़ा वारी एनर्जीज का प्रॉफिट?
साल-दर-साल आधार पर वारी एनर्जीज का प्रॉफिट 118 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने तीसरी तिमाही में ₹1,106.79 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 118% की बढ़ोतरी रही।
कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर अपने कुल रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी दर्ज की। मुंबई की इस कंपनी का ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू फिस्कल 2026 की तीसरी तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹7,565.05 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले के ₹3,457.29 करोड़ से 118.8% ज्यादा है।
कितना रहा EBITDA और EBITDA मार्जिन?
वारी एनर्जीज के नतीजों के मुताबिक इसका EBITDA सालाना आधार पर 167.2% बढ़कर ₹1,928.15 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 20.88% से बढ़कर 25.49% हो गया। वहीं FY26 के पहले नौ महीनों के नतीजों पर गौर करें, तो इस दौरान रेवेन्यू 72.95% बढ़कर ₹18,056.52 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 140.79% बढ़कर ₹4,331.88 करोड़ हो गया।
इसी दौरान नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹2,757.89 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹1,283.67 करोड़ था।
ऑर्डर बुक लगभग ₹60,000 करोड़ की
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, वारी एनर्जीज ने बढ़ी हुई मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी की मदद से 3.51 गीगावाट (GW) सोलर मॉड्यूल और 0.75 GW सोलर सेल का प्रोडक्शन किया।
कंपनी के मुताबिक इसकी ऑर्डर बुक लगभग ₹60,000 करोड़ की है। कंपनी ने गुजरात के चिखली में 2.1 GW और समाखियाली में 3 GW की अतिरिक्त सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी, साथ ही सरोधी में 3.05 GW की इन्वर्टर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी भी शुरू की है।
ये भी पढ़ें - रिलायंस शेयर में फिर लौटेगी तेजी, CLSA ने दिया ₹1800 का नया टार्गेट; Jio की लिस्टिंग से मिलेगा फायदा!
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |