जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार एयरफोर्स के दो सीट वाले माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को बीच तालाब से रस्सी के सहारे खींच कर किनारे ले आया गया। एसडीआरएम, पुलिस, एयरफोर्सकर्मियों ने जमकर पसीना बहाया और आखिरकार रेस्क्यू में सफल रहे।
इस पूरे रेस्क्यू में लगभग छह घंटे का समय लगा और अब तालाब के किनारे एयरक्राफ्ट के आ जाने पर उसे अलग-अलग पार्ट में तोड़ा जाएगा, ताकि उसे एयरफोर्स स्टेशन ले जाया जा सके।
एयरफोर्स स्टेशन पर ही इसे अब असेंबल किया जाएगा। लगभग 100 की दूरी तक एयरक्राफ्ट को रस्सी से जलकुंभी, कीचड़ और पानी के बीच खींच कर निकाला गया है। |