search
 Forgot password?
 Register now
search

Silver Price Hike: तो क्या अगले 10 दिन में ₹4 लाख पार होगी चांदी, तूफानी तेजी की वजह क्या? 10 पॉइंट में समझें

cy520520 3 hour(s) ago views 483
  

Silver Price Hike: तो क्या अगले 10 दिन में ₹4 लाख पार होगी चांदी, तूफानी तेजी की वजह क्या? 10 पॉइंट में समझें



Silver Price 2026 Outlook: इस वक्त गोल्ड से ज्यादा चांदी की चर्चा है। वजह है- इसकी तूफानी तेजी, जिसने कीमतों को 3.35 लाख रुपए के पार पहुंचा दिया है। 12 दिसंबर को चांदी ने पहली बार 2 लाख रुपए का ऐतिहासिक (silver all time high 2026) स्तर छुआ था, लेकिन सिर्फ 41 दिनों में ही यह 1.35 लाख रुपए से ज्यादा महंगी होकर 19 जनवरी को 3 लाख रुपए के पार निकल गई। इस तेज उछाल से बाजार में पैनिक बाइंग ( silver price prediction 2026) का माहौल है और निवेशक तेजी से खरीदारी कर रहे हैं।

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जनवरी खत्म होने से पहले ही चांदी 3.52 लाख से 4 लाख रुपए (silver price prediction 2026) तक का नया रिकॉर्ड बना सकती है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चांदी में इतनी तेजी क्यों आई और आगे कीमतें किस दिशा में जा सकती हैं।
MCX पर क्या हैं चांदी के ताजा रेट?

सबसे पहले चांदी के ताजा रेट समझ लेते हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX silver price today) पर मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी में 3.16 फीसदी का उछाल आया। कीमत 10,362 रुपए (silver price hike) बढ़कर 3,35,521 रुपए (silver rate today) प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं।

खबर लिखे जाने तक चांदी 3,34,034 रुपए (silver price today) पर कारोबार कर रही थी। इस दौरान इसका 3,20,007 रुपए इसका लो लेवल रहा। जबकि पिछले दिन यह 3,23,672 रुपए पर क्लोज हुई थी। अब समझते हैं कि आखिर चांदी में आई तूफानी तेजी की वजह क्या है।

यह भी पढ़ें- Top Silver ETF: चांदी की चमक देख हैरान हो गए निवेशक, 3 साल में किस ईटीएफ ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न; आप कैसे करें निवेश?
चांदी से जुड़े 10 FAQ, जिन्हें जानना बहुत जरूरी है!
Q1. अभी चांदी खबरों में क्यों है?

चांदी इन दिनों इसलिए चर्चा में है, क्योंकि वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ की धमकियों और पॉलिसी अनिश्चितता के बीच इसकी कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। केडिया एडवाइजरी की सिल्वर रिपोर्ट बताती है कि चांदी अब एक नए और ऊंचे प्राइस रेंज की ओर बढ़ती दिख रही है ।
Q2. हाल में चांदी की कीमतों में कितनी तेजी आई, वजह क्या है?

हफ्ते की शुरुआत में चांदी 4% से ज्यादा उछलकर करीब 95 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। इसकी वजह अमेरिका द्वारा आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ की धमकी रही, जिससे निवेशक सेफ-हेवन एसेट्स की ओर मुड़े।
Q3. ट्रंप के टैरिफ की धमकी का चांदी से क्या लेना-देना?

टैरिफ की बात आते ही बाजार में डर बढ़ता है। निवेशक जोखिम वाले एसेट्स से पैसा निकालकर सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों में लगाते हैं। इसी वजह से चांदी में अचानक तेज खरीदारी देखने को मिली।
Q4. क्या बाद में कीमतों में गिरावट आएगी?

हफ्ते के अंत में मुनाफावसूली के चलते कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे साफ है कि बाजार अभी भी पॉलिसी संकेतों और खबरों के प्रति काफी संवेदनशील है।
Q5. सप्लाई साइड पर चांदी की स्थिति कैसी है?

रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक चांदी उत्पादन सालाना सिर्फ 1-2% ही बढ़ पा रहा है। करीब 70% चांदी तांबा, जिंक और लेड की खदानों से बाय-प्रोडक्ट के तौर पर आती है, इसलिए कीमत बढ़ने पर भी सप्लाई जल्दी नहीं बढ़ती।
Q6. चांदी की कीमतें बढ़ने में भारत और चीन की भूमिका कितनी अहम है?

भारत और चीन से मजबूत फिजिकल डिमांड के कारण लंदन के लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) वॉल्ट्स में चांदी का स्टॉक लगातार घटा है। इससे बाजार में उपलब्धता और टाइट हो गई है।
Q7. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड कितनी मजबूत है?

सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है। अकेले सोलर सेक्टर में चांदी की हिस्सेदारी अब 15–20% तक पहुंच चुकी है।
Q8. टेक्निकल चार्ट क्या संकेत दे रहे हैं?

रिपोर्ट के अनुसार चांदी ने 84 डॉलर के ऊपर \“कप एंड हैंडल\“ पैटर्न का मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह संकेत देता है कि मीडियम टर्म में 110 डॉलर प्रति औंस (करीब 3.52 लाख रुपए प्रति किलोग्राम) एक अहम टारगेट हो सकता है। वहीं कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता बताते हैं कि आने वाले 10 से 15 दिन में चांदी 4 लाख के पार जा सकती है।
Q9. चांदी निवेशकों के लिए जोखिम क्या हैं?

अगले 15-20 ट्रेडिंग दिनों में 15-20 डॉलर तक का तेज उतार-चढ़ाव संभव है। पॉलिसी बदलाव, डॉलर की मजबूती और ऊंची वोलैटिलिटी बड़े जोखिम बने हुए हैं।
Q10. अभी इन्वेस्टर क्या करें, निवेश करें या नहीं?

चांदी में तेजी के मजबूत संकेत हैं, लेकिन यह रास्ता सीधा नहीं होगा। मौके बड़े हैं, पर जोखिम भी उतने ही ऊंचे हैं। अनुज गुप्ता बताते हैं कि आने वाले 15 दिनों में चांदी में जबरदस्त उछाल आ सकता है। निवेशक थोड़ा संभलकर चांदी में निवेश कर सकते हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151284

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com