search
 Forgot password?
 Register now
search

O Romeo Trailer: प्यार, तकरार और इंतकाम... शाहिद कपूर ने खेली खून की होली; रोंगटे खड़े करेगा ओ रोमिया का ट्रेलर

deltin33 3 hour(s) ago views 367
  

ओ रोमियो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहब्बत एक बद्दुआ है, जो मुझे भी लगी है और आपको भी... बस इसी लाइन से शुरू होता है फिल्म ओ रोमियो (O Romeo Trailer) का ट्रेलर, जो इश्क, इबादत और इंतकाम की कहानी को बयां करता है। ट्रेलर में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के दिल छलनी करने वाली मोहब्बत को दिखाया गया है। यहां प्यार के साथ-साथ खूनी खेल भी है और क्या है इस ट्रेलर में खास, आइए जानते हैं।
3 मिनट के ट्रेलर में छा गए शाहिद-तृप्ति

फिल्म ओ रोमियो उन फिल्मों में से है, जिसका इंतजार पिछले काफी दिनों से किया जा रहा है। फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज भी है तो वहीं फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहे हैं। अब विवाद क्या है, ये हम आपको आगे बताएंगे लेकिन फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया है, पहले उसके बारे में बात करते हैं।

यह भी पढ़ें- \“नहीं दी कोई धमकी,\“ O Romeo पर हुसैन उस्तरा की बेटी ने फिर साधा निशाना, मेकर्स को लिया आड़े हाथ

  

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत तृप्ति (Tripti Dimri) और शाहिद (Shahid Kapoor) के डायलॉग के साथ होती है। ट्रेलर ये बता रहा है कि खूंखार गैंगस्टर बने शाहिद और तृप्ति की इंटेस लवस्टोरी फिल्म में नजर आएगी। इस लवस्टोरी में कई विलेन्स भी हैं तो वहीं कई किरदारों के साथ ये कहानी और फिल्म को और मजेदार बनाएगी। ट्रेलर में नाना पाटेकर (Nana Patekar) का अंदाज दिल जीत रहा है तो वहीं विलेन बने अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।

  

फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने भी धांसू एंट्री की है, तो वहीं दिशा पटानी भी हॉट मूव्स दिखा रही हैं। इसके अलावा तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की स्पेशल अपीयरेंस दिखी है। ट्रेलर में कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जो वाकई में कमाल हैं और ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। हालांकि पूरे ट्रेलर की जान अगर किसी को कहा जाए तो शायद वो तृप्ति डिमरी हैं, जिनका रिवेंज अवतार कमाल का दिख रहा है।
मल्टीस्टारर फिल्म की सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी

ओ रोमियो (O Romeo Trailer Released) एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा कई और स्टार्स हैं। हालांकि ट्रेलर देखने के बाद ये साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी शाहिद और तृप्ति के इर्द गिर्द ही घूमेगी।



ट्रेलर में शाहिद-तृप्ति के साथ बाकी सितारों ने भी जबरदस्त काम किया है। शाहिद फिल्म में हुसैन उस्तरा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक ऐसा गैंगस्टर है जिसे सिर्फ खून की होली खेलना पसंद है। हालांकि प्यार में डूबे इस गैंगस्टर की मुलाकात जब तृप्ति से होती है तो वो रोमियो बनने की राह पर चल पड़ता है।

  

कई दिनों से खबर आ रही है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी गैंगस्टर सपना दीदी से इंस्पायर्ड रोल निभा रही हैं। फिल्म की कहानी गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की जिंदगी से इंस्पायर्ड है। हुसैन उस्तरा कभी दाउद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर खूब मशहूर हुआ था। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी उसी पर लिखी गई है।

हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। हुसैन उस्तरा के परिवार ने इस पर आपत्ति भी जताई थी। साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित इस फिल्म को विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) डायरेक्ट कर रहे हैं। विशाल और शाहिद की जोड़ी इससे पहले हैदर, कमीने और रंगून जैसी फिल्में दे चुकी है। फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465021

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com