LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 629
जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Massive Fire Breaks Out: दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में विकराल हुई आग ने फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन ट्रेलर व पास की इमारत को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों ने करीब पांच घंटे कीमशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
गोविंद नगर अतिरिक्त निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4:45 बजे आग की सूचना मिली थी। दादा नगर की एस इंटरप्राइजेज के नाम से प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसकी चपेट में आग विनायक ट्रेडर्स का भी काफी नुकसान हुआ। दमकल की गाड़ियों ने तीन तरफ से पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। प्लास्टिक के चलते आग तेजी से फैली है। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण सामने आया है। |
|