सात शहरी निकायों में चुनाव की मंजूरी (फाइल फोटो)
अनुराग अग्रवाल, पंचकूला। सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को तीन नगर निगमों समेत सात शहरी निकायों में चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। राज्य में पंचकूला, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों समेत सात शहरी निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शहरी निकाय चुनाव संभव हैं।
भाजपा व कांग्रेस पहले ही तीनों नगर निगमों के चुनाव सिंबल पर लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इनेलो, जजपा और आम आदमी पार्टी ने अभी इन चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पंचकूला, अंबाला व सोनीपत नगर निगमों के अलावा रेवाड़ी नगर परिषद, धारूहेड़ा, सांपना और उकलाना नगरपालिकाओं में निकाय चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
मंगलवार को शहरी निकाय विभाग की ओर से राज्य चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हरियाणा सरकार को तीनों नगर निगमों, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के आम चुनाव सहित कुछ जगहों पर उपचुनाव करवाने में किसी तरह की आपत्ति नहीं है।
सरकार ने दी अनुमति
मार्च के अंतिम अथवा अप्रैल के पहले सप्ताह में कराए जाएंगे चुनाव प्रदेश सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को दी अनुमति
12 जिला उपायुक्तों को सरकार ने जारी की हिदायतें सरकार ने अपने पत्र में अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद,
झज्जर, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर के जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे राज्य चुनाव आयोग को आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराएं ताकि आम चुनाव और उपचुनाव की प्रक्रिया समय पर सुचारू रूप से पूरी हो सके।
इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक और संबंधित नगर निगमों/नगर समितियों के आयुक्तों को भी जरूरी हिदायतें जारी की गई हैं।
बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित होगा एक निगम, छह वार्डों में उपचुनाव
पंचकूला, अंबाला व सोनीपत निगमों का कार्यकाल पूरा होने के बाद वहां प्रशासकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। रेवाड़ी नगर परिषद के अलावा सांपला, उकलाना व धारूहेड़ा नगर पालिका के आमचुनाव भी इसी दौरान होंगे। तीनों नगर निगमों में से मेयर का एक पद बीसी-बी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होगा। |