कंटेनर की टक्कर से पिकअप वाहन में फंसा चालक, मौत।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, सरोजनी नगर। बिजनौर इलाके में पानी की बोतलें लादकर जा रहे पिकअप वाहन में विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने केबिन काटकर उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरदोई के सदर पुर बिलग्राम निवासी 57 वर्षीय रमेश सिंह कुर्सी रोड से पानी की बोतलें पिकअप वाहन में लेकर किसान पथ से बंथरा के गुलाब खेड़ा की तरफ जा रहे थे। बिजनौर के अलीनगर खुर्द के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने उनके वाहन में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।bhiwani-state,Bhiwani news,Haryana school sports,state level competition,Bhiwani sports event,school sports competition,Haryana education department,sports talent search,athletics basketball cricket,Haryana school games,Haryana news
इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय चौंकी इंचार्ज अभिराम शुक्ला ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शंकर महादेवन ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। वाहन नंबर के आधार पर चालक की खोजबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP News: कारोबारी की बेटी को ढाई घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 50 हजार रुपये ऐंठे, आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का डर दिखाया |