ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
संवाद सूत्र, बरहट(जमुई)। थाना क्षेत्र के मनुष्यघटा विशनपुर पुल के समीप विगत मंगलवार की शाम अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत हो जाने के बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित मृतक के स्वजन और ग्रामीणों ने नूमर चौक के समीप मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर शव को रख जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही बरहट पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है और आवागमन बाधित है। जाम में कई दारोगा परीक्षार्थी की गाड़ी भी फंसी है।
अज्ञात ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार नूमर गांव निवासी रंजीत यादव की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम को शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया था, जबकि एक युवक जख्मी हो गया था।
घायल युवक की पहचान लव कुमार के रूप में हुई है। चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक जांच कर पटना रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक और घायल दोनो आपस में दोस्त थे।मौके पर पहुंचे बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव स्वजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। |
|