LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 356
पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अमन विहार थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं कक्षा का छात्र स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गया। जिसे वह स्कूल के दूसरी मंजिल पर स्थित शौचालय में छिपा रहा था। इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने उसे हथियार निकालते हुए देख लिया। शिक्षक ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी। सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र की पहचान 18 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 19 जनवरी को अमन विहार को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-22 स्थित एक स्कूल के अंदर एक छात्र पिस्टल लेकर घूम रहा है। मामले की गंभीरता और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने 18 वर्षीय छात्र राज कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और दस कारतूस मिले। अमन विहार थाना पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
छात्र से थी दुश्मनी, धमकाने के लिए ले गया पिस्टल
पिस्टल छिपाने की जानकारी जैसे ही स्कूल प्रशासन को मिली। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ में पता चला कि राजकुमार के पिता पेशे से ठेकेदार हैं। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि उसका एक छात्र से दुश्मनी चल रही थी। वह उसे धमकाने के लिए पिस्टल लेकर स्कूल आया था। पुलिस ने राजकुमार को सोमवार को रोहिणी अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस छात्र से पूछताछ कर हथियार मुहैया करवाने वाले की पहचान कर रही है। |
|