LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 180
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक यूनिफाइड आतंकी कमांड गठित किया है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस संयुक्त कमान की जिम्मेदारी हाफिज जुबैर मुवाहिद को सौंपी गई है, जिसे केपी और बलूचिस्तान क्षेत्र में ISI का भरोसेमंद ऑपरेटर माना जाता है।
सूत्रों का कहना है कि ISI ने खैबर पख्तूनख्वा को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत और लश्कर-ए-तैयबा के लिए सक्रिय संचालन क्षेत्र के रूप में विकसित किया है। इन दोनों आतंकी संगठनों को पहले टीटीपी और उसके बाद बीएलए के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे अभियान का समन्वय एक ही नेतृत्व के तहत किया जाएगा।
हाफिज जुबैर मुवाहिद को क्षेत्रीय नेटवर्क, स्थानीय संपर्कों और आतंकी ढांचे की गहरी समझ के कारण यह जिम्मेदारी दी गई है। खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि इस नई आतंकी पुनर्संरचना से पाकिस्तान के भीतर ही विभिन्न आतंकी गुटों के बीच टकराव और अस्थिरता और बढ़ सकती है। हालात पर भारतीय एजेंसियां सतर्क निगरानी बनाए हुए हैं।
(समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ) |
|