इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके के एक अपार्टमेंट में लिफ्ट में चढ़ने के दौरान महिला नीचे गिर गई। इसमें उनकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान दरभंगा के पुनीता देवी (60) के रूप में हुई है।
वह मूल रूप से दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर इलाके की रहने वाली थी। यहां पर डीएसपी अभिजीत अल्केश के यहां घर का काम करती थी। सूचना पर सदर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |