LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 489
RPSC Answer Key 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। अब वे आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं। आरपीएससी की ओर से आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
RPSC Answer Key 2026: इन पांच स्टेप्स से डाउलोड करें आंसर-की
आरपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर \“News and Events\“ सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“Model Answer Key for Asst. Prof. (College Education) - 2025\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
आरपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 07 से 20 दिसंबर के बीच किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 574 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जो उम्मीदवार राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। उन सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट से संबंधित नई अपडेट के लिए समय-समय पर आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in अवश्य विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: NTA CUET PG 2026: एक बार फिर एक्सटेंड हुई सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई |
|