LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 597
बारामूला में सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तापर पट्टन इलाके में मंगलवार को सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर तुरंत इलाके को घेर लिया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने संबंधित थाने में फोन करके जानकारी दी की उन्होंने सड़क किनारे कोई संदिग्ध चीज देखी है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फौरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे इलाके को सील कर दिया और वहां पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी।
सुरक्षाबलों ने संदिग्ध वस्तु की जांच करने और किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया।फिलहाल, बम डिस्पोजल स्क्वॉड जांच में जुटा हुआ है। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे घेरे गए इलाके से दूर रहें और स्थिति सामान्य होने तक सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें। |
|