search
 Forgot password?
 Register now
search

Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

cy520520 3 hour(s) ago views 165
  

Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 भारत में लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया, जो इनके ग्लोबल लॉन्च के लगभग तीन महीने बाद हुआ है। ई-कॉमर्स दिग्गज के ये लेटेस्ट स्मार्ट होम डिवाइस कंपनी की कस्टम-डिजाइन सिलिकॉन चिप, जिसे AZ3 Pro और AZ3 नाम दिया गया है, से पावर्ड हैं। इनमें 11-इंच और 8.79-इंच के फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले हैं, जो यूजर्स को कनेक्टेड कैमरा फीड देखने, पसंदीदा डिवाइस एक्सेस करने और अलग-अलग मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देते हैं। Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 में एक नया ऑडियो आर्किटेक्चर और 13-मेगापिक्सल का कैमरा भी है।
Amazon Echo Show 11, Echo Show 8 की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Amazon Echo Show 11 की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। ये ग्लेशियर व्हाइट और ग्रेफाइट कलर में उपलब्ध है। वहीं, Echo Show 8 की कीमत 23,999 रुपये है। ये स्मार्ट होम डिवाइस Amazon India वेबसाइट, Flipkart और देश भर के Reliance Digital और Croma ऑफलाइन स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।

  
Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 के स्पेसिफिकेशन्स

Amazon Echo Show 11 में 10.95-इंच का फुल HD (1,920 x 1,200 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस स्मार्ट होम डिवाइस का डायमेंशन 72 x 100 x 50mm है और इसका वजन 1,302g है। इसमें प्रीमियम 3D निट फैब्रिक फिनिश है। वहीं, Echo Show 8 में 8.7-इंच की स्क्रीन है।

प्रोपराइटरी AZ3 और AZ3 Pro चिपसेट से लैस, Echo Show 8 और Echo Show 11, क्रमशः एक नया Alexa+ होम स्क्रीन एक्सपीरिएंस ऑफर करते हैं। ये Vega नाम वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। कंपनी के मुताबिक, नई Echo Show लाइनअप एक नजर में देखने लायक इंफॉर्मेशन और पर्सनलाइज़्ड कंटेंट देते हैं, जिसमें रिसेंट कन्वर्सेशन्स के आधार पर फॉलो-अप, यूजर की पसंद के आधार पर इंफॉर्मेशन और पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन शामिल हैं। हालांकि, Alexa+ सर्विस को अभी भारत में पेश किया जाना बाकी है।

ये स्मार्ट होम डिवाइस विज़ुअल ID के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरे से लैस हैं, जो उन्हें ये पहचानने में मदद करता है कि यूजर कब डिवाइस के पास आता है, उन्हें ग्रीट करता है और संबंधित जानकारी दिखाता है। ये कम्पैटिबल सिक्योरिटी कैमरे और वीडियो डोरबेल को एलेक्सा डिवाइस के साथ पेयर भी कर सकते हैं।

वॉयस रिकग्निशन कैपेबिलिटी के साथ, Echo Show 11 और Echo Show 8 का इस्तेमाल रिमाइंडर सेट करने, शॉपिंग लिस्ट बनाने, टू-डू लिस्ट में आइटम जोड़ने, अलार्म सेट करने, मौसम या अपकमिंग स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में जानकारी पाने और भी कुछ करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए \“Alexa\“ या \“Hey Alexa\“ प्रॉम्प्ट से शुरू होने वाले आसान वॉयस कमांड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Amazon ने Echo Show 11 और Echo Show 8 को अपने नए सेंसर प्लेटफॉर्म Omnisense से लैस किया है। ये ज्यादा पर्सनलाइज्ड और हेल्पफुल रूटीन देने के लिए सेंसर का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए, यूजर रूटीन में टेम्परेचर को ट्रिगर के तौर पर सेट कर सकते हैं ताकि एलेक्सा अपने आप स्मार्ट फैन ऑन कर दे या स्मार्ट ब्लाइंड्स को एडजस्ट कर दे। इन स्मार्ट होम डिवाइस में एन्हांस्ड प्रेजेंस डिटेक्शन भी है, जो पहचान लेता है कि कोई यूजर किसी जगह में कब आया है और लाइट चालू करने या वेदर अपडेट देने जैसे काम करता है।

मीडिया कंजप्शन के लिए, Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 में नए Echo Studio के लिए बनाए गए वही फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर हैं, साथ ही एक कस्टम वूफर भी है। इनमें स्पेशल ऑडियो सपोर्ट भी है। Amazon ने मीडिया कंट्रोल सेंटर को नया रूप दिया है, जो अब यूजर्स को डेडिकेटेड पेज में म्यूजिक, एम्बिएंट साउंड, पॉडकास्ट और बहुत कुछ ब्राउज करने की सुविधा देता है। वे Alexa+ का इस्तेमाल करके बातचीत के जरिए म्यूजिक सर्च और डिस्कवर भी कर सकते हैं।

Amazon का कहना है कि Echo Show 11 और Echo Show 8 को प्राइवेसी कंट्रोल की कई लेयर्स के साथ बनाया गया है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोफोन टॉगल और इन-एप और ऑन-डिवाइस कैमरा कंट्रोल हैं। यूज़र एलेक्सा एप में रिकॉर्डिंग देख और डिलीट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150809

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com