LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 103
औरंगाबाद में 11 वर्षीय किशोर की गला रेतकर हत्या
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद।सलैया थाना क्षेत्र के राजागढ़ी गांव में सोमवार रात 11 वर्षीय किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो गांव निवासी मंटू दास का पुत्र था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बताया गया कि सोमवार की शाम सूरज घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी देर तक इंतजार के बाद स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने सलैया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात में ही गांव और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही युवक सोनू कुमार, पिता गोविंद दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने किशोर की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव से बाहर झाड़ी में बोरे में बंद कर फेंका गया शव बरामद किया।
मंगलवार सुबह मदनपुर के एसडीपीओ चंदन कुमार सलैया थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दोनों परिवारों के बीच पहले से चली आ रही आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। इस मामले में सलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने पहले किशोर को बहला-फुसलाकर गांव से बाहर ले गए और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर झाड़ी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, किशोर की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
|