पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को एपीके फाइल (एंड्राइड पैकेज किट) भेजकर साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाया। फाइल खोलते ही पीड़ित के बैंक खाते से 10.18 लाख रुपये साफ कर दिए गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की जानकारी करने में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव हाफिजपुर के जितेंद्र सिंह पुत्र रामलाल सिंह ने 12 जनवरी को साइबर अपराधियों ने उनके वाॅट्सऐप पर एक अज्ञात एपीके फाइल भेजी। जिस पर क्लिक करते ही फाइल मोबाइल में खुद ब खुद डाउनलोड हो गई। इसके तुरंत बाद मोबाइल फोन ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया।
इसी दिन उनके एचडीएफसी बैंक खाते की शाखा पिलखुवा से बिना किसी ओटीपी, मैसेज या सूचना दिए 3.24 लाख व दूसरा 60 हजार रुपये के दो फर्जी लोन स्वीकृत किए गए। साथ ही खाते पांच लाख और 1.34 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। इस तरह कुल 10.18 लाख रुपये का चूना उसे लगाया गया।
पीड़ित ने बैंक जाकर बैलेंस चेक करवाया तो इस धोखाधड़ी का पता चला। बाद में पता चला कि साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल के भेजकर उसके फोन में मैलवेयर इंस्टाल किया। जिससे आरोपितों को को रिमोट कंट्रोल मिल गया और बैंकिंग डिटेल्स, मैसेज व ओटीपी चोरी कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में थाना साइबर क्राइम में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बैंक खातों के आधार पर आरोपितों के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सुरक्षा के लिए जरूरी सलाह
- अनजान मैसेज, वाट्सएप या ईमेल से आए किसी भी लिंक से एपीके फाइल डाउनलोड न करें।
- एप सिर्फ आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करें।
- किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर तुरंत बैंक को सूचित करें और बैंक खाता ब्लाॅक/फ्रीज करवाएं।
- साइबर फ्राॅड की शिकायत तुरंत 1930 (नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन) पर या साइबर क्राइम डाॅट जीओवी डाॅट इन पर दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में महिला सिपाही पर पति ने किया जानलेवा हमला, कमरे में घुसकर बनाएं अप्राकृतिक संबंध; 5 पर एफआईआर |
|