LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 939
WhatsApp का छुपा हुआ सिक्योरिटी फीचर, जो हैक नहीं होने देगा आपका अकाउंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp आज सबसे पॉपुलर मेसैजिंग एप में से एक बन गया है। ये प्लेटफॉर्म अब सिर्फ चैटिंग ऐप तक सिमित नहीं रहा, बल्कि हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का भी अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में WhatsApp अकाउंट सेफ्टी बेहद जरूरी है। साइबर ठग आजकल नए-नए तरीकों से यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं, खासकर फर्जी फाइल्स और अटैचमेंट के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि WhatsApp की सेटिंग में मौजूद एक हिडन सिक्योरिटी फीचर आपको इस खतरे से भी बचा सकता है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
WhatsApp का हिडन सिक्योरिटी फीचर
दरअसल WhatsApp ने कुछ वक्त पहले अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में एक खास ऑप्शन रोल आउट किया है, जिसे कई यूजर्स अभी भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हालांकि इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी सस्पीशियस फाइल या अटैचमेंट अपने आप ब्लॉक हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस फीचर को अपने WhatsApp पर ऑन करें।
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
- इसके बाद Settings में जाएं।
- अब Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां नीचे स्क्रॉल करके Advanced में जाएं।
- इधर से Strict Account Setting सेलेक्ट करें।
- अब Next पर क्लिक करें और इसे ON कर दें।
इस फीचर को ON करने से क्या होगा?
आसान शब्दों में कहें तो इस सेटिंग को ऑन करने के बाद अगर कोई हैकर या अनजान शख्स आपको कोई मैलिशियस फाइल, लिंक या अटैचमेंट भेजने की कोशिश करेगा, तो वो फाइल ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएगी। साथ ही आपके फोन में कोई खतरनाक फाइल डाउनलोड नहीं होगी और इससे आपके अकाउंट के हैक होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। हालांकि अभी ये फीचर्स सभी अकाउंट पर देखने को नहीं मिल रहा है। आने वाले अपडेट में आपको भी ये फीचर जल्द मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Flipkart-Amazon सेल: 65 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में Sony और Samsung भी |
|