LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 1010
अक्षय कुमार के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीते दिनों खिलाड़ी कुमार जब अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश से हॉलीडेज मनाकर इंडिया लौटे, तो उनके काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया।
जुहू रोड़ पर अक्षय कुमार के घर के पास हुए इस भयंकर एक्सीडेंट के कई विजुअल्स सामने आए, जिसे देखकर फैंस खिलाड़ी कुमार को लेकर चिंतित हो उठे। हालांकि, इस घटना में दो लोग घायल हो गए, जिनकी मदद के लिए खुद खिलाड़ी कुमार आगे आए।
अक्षय की सिक्योरिटी कार से टकराया ऑटो
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब अक्षय कुमार एयरपोर्ट से अपने घर जुहू की तरफ जा रहे थे, तो उस दौरान एक मर्सिडीज तेज स्पीड की वजह से एक ऑटो रिक्शा से जा टकराई। वह ऑटो चालक खुद को नहीं संभाल पाया और अक्षय की सिक्योरिटी की कार से सीधा जा टकराया। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना उस काफिले का हिस्सा थे, लेकिन उस कार में मौजूद नहीं थे, जिसका एक्सीडेंट हुआ।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने ठुकरा दी इस दिग्गज की बायोपिक, 41 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाए थे 170 करोड़
मुंबई पुलिस के अनुसार, दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई इस भयानक टक्कर में दो लोगों को थोड़ी चोटे आई हैं। जब ये हादसा हुआ तो वहां के स्थानीय लोगों के खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी एसयूवी से बाहर आकर ऑटो चालाक और यात्री की मदद करते हुए देखा। यह एक्सीडेंट मुंबई जुहू के सिल्वर बीच कैफे के पास हुआ। वायरल वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऑटो कैसे पूरी तरह से क्रश हो चुका है। ये हादसा 19 जनवरी को तकरीबन रात 8: 30 के आसपास हुआ है। रिक्शा चालक के भाई के मुताबिक, उनकी हालत सीरियस है। View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
Video Credit- Instant Bollywood
मेरे भाई का रिक्शा पूरी तरह टूट चुका है
रिक्शा चालक के भाई मोहम्मद समीर ने कहा, “ये हादसा रात को साढ़े आठ के आसपास हुआ। उनका रिक्शा पूरी तरह से खराब हो चुका है। भाई की कंडीशन सीरियस है, हमारी सिर्फ यही गुजारिश है कि मेरे भाई को प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट मिले और उनके रिक्शा का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो।“ View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
Video Credit- Instant Bollywood
अक्षय कुमार के काफिले की कार के इस भयानक एक्सीडेंट को देखने के बाद फैंस खिलाड़ी अक्षय कुमार की सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। हालांकि, इस पूरे इंसिडेंट पर अभी तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- शाह रुख खान के सामने Akshay Kumar ने बताई थी सिनेमा की कड़वी सच्चाई, कैसे फंसाता है फिल्मों का मायाजाल? |
|