कटिहार के 14 घरों में लगी आग। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, फलका(कटिहार)। प्रखंड अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के पटवर टोला कबलसिया गांव में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे लगी भीषण आग ने ऐसा कहर बरपाया कि 14 परिवारों के सिर से छत छिन गई।
इस दर्दनाक घटना में सबसे हृदयविदारक स्थिति मुनेश्वर मंडल के परिवार की रही, जहां बेटी की शादी से जुड़ा तिलक समारोह होना था, लेकिन उससे पहले ही आग ने घर की सारी खुशियां राख में बदल दीं।
सोमवार को ही तिलक समारोह निर्धारित था। बेटी के विवाह और तिलक के लिए मुनेश्वर मंडल ने पाई-पाई जोड़कर लगभग 10 लाख रुपये नकद घर में रखे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तक नहीं मिला और नकद रुपये, गहने, कपड़े समेत घर का सारा सामान जलकर खाक हो गए।
इस अगलगी में मुनेश्वर मंडल के अलावा बेचनी देवी, पप्पू कुमार मंडल, विरमा कुमारी सहित कुल 14 परिवारों के घर भी जलकर राख हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, अनाज, कपड़े, जरूरी कागजात और इलेक्ट्रानिक उपकरणों समेत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
आग की भयावहता को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि संजय झा एवं ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन छोटी एवं एक बड़ी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं, फलका अस्पताल की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर सदमे में आए तथा मामूली रूप से झुलसे पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख दीपशिखा सिंह, मुखिया चंदना झा एवं जिला पार्षद गायत्री देवी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।
राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर क्षति का विस्तृत आकलन करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि एवं मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। -सौमी पौद्दार, अंचलाधिकारी, फलका (कटिहार)
यह भी पढ़ें- कटिहार में भीषण आग से 14 घर जलकर खाक, बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी स्वाहा; कुल 30 लाख का नुकसान
|