स्विगी अलग करेगी अपना क्विक कॉमर्स बिजनेस इन्स्टामार्ट।
नई दिल्ली| फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggi) ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस इन्स्टामार्ट (Instamart) को बेचने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी भी मिल गई है। इन्स्टामार्ट स्विगी का वह प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए ग्राहक मिनटों में ग्रॉसरी और रोज़मर्रा का सामान मंगवा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, स्विगी अब अपना ध्यान फूड डिलीवरी और अन्य सेवाओं पर ज्यादा केंद्रित करना चाहती है। कंपनी का मानना है कि क्विक कॉमर्स से बाहर निकलकर वह अपने बिजनेस को और मजबूत बना पाएगी। इन्स्टामार्ट को बेचने से स्विगी को कैश फ्लो बेहतर करने और घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।patna-city-general,Patna City news,RERA Bihar portal,building plan approval,urban local bodies,construction permits,property registration Bihar,Bihar real estate,town planning schemes,occupancy certificate,Bihar building regulations,Bihar news
विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम क्विक कॉमर्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकता है, जहां ज़ेप्टो, ब्लिंकिट और बिगबास्केट पहले से ही बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं।
*खबर अपडेट हो रही है* |