अब सिर्फ ई-आफिस पर तकनीकी संस्थानों की रहेंगी पत्रावलियां।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कालेजों से जुड़ी सभी पत्रावलियां अब ई-आफिस के माध्यम से ही भेजी जाएंगी। शासन ने पहले भी कई बार इस संबंध में निर्देश दिए गए थे, लेकिन संस्थान अब भी कागजी (भौतिक) पत्रावलियां शासन में भेज रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार को शासनादेश में साफ कहा गया है कि प्रदेश के सभी तकनीकी विश्वविद्यालय और अभियंत्रण संस्थान अपनी पत्रावलियां ई- आफिस के माध्यम से शासन, प्रशासकीय परिषद व वित्त समिति को भेजे।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,govt knows now,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Akhilesh Yadav,GST criticism,Caste discrimination allegations,Yogi government orders,Azam Khan release,Lucknow politics,Uttar Pradesh news
यह निर्देश डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, यूपीटीटीआई कानपुर, केएनआइटी सुलतानपुर, बीआइईटी झांसी और आजमगढ़, अंबेडकर, मैनपुरी, बांदा, कन्नौज, बिजनौर व सोनभद्र स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों को भेजा गया है। अब इन संस्थानों की भौतिक फाइलें शासन में स्वीकार नहीं होंगी। सभी संस्थानों को ई-आफिस प्रणाली का पालन करना होगा। |