जैस्मीन सैंडलस (सोशल मीडिया फोटो)
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। मशहूर पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस हाल ही में अमृतसर में मौजूद सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने श्रद्धापूर्वक मत्था टेका और पावन सरोवर की परिक्रमा की। जैस्मीन सैंडलस ने कुछ समय तक शांत भाव से बैठकर गुरबाणी का श्रवण भी किया।
सिंगर ने अपने आध्यात्मिक दौरे की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। जैस्मीन सैंडलस ने इंस्टाग्राम पर श्री हरमंदिर साहिब से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में वह पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर फैन्स की आईं प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि श्री हरमंदिर साहिब में दर्शन के दौरान जैस्मीन सैंडलस ने सिर पर चुन्नी रखकर सिख मर्यादा का पूर्ण रूप से पालन किया। उनके इस धार्मिक और आस्था से जुड़े कदम की सोशल मीडिया पर भी सराहना की जा रही है। View this post on Instagram
A post shared by Gulabi Queen (@jasminesandlas)
फैंस का कहना है कि व्यस्त संगीत जगत के बीच इस तरह आध्यात्मिक शांति की तलाश प्रेरणादायक है। जैस्मीन सैंडलस का यह दौरा उनके चाहने वालों के लिए भी खास बन गया है।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने सिंगर को ध्यान से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं। एक यूजर ने लिखा, गुरु की ओर कभी पीठ मत मोडो। एक अन्य यूजर ने लिखा, इस तरह के बहुत सारे वीडियो बनाएं। नियम सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Neha Kakkar ने बॉलीवुड से लिया ब्रेक, सिंगर ने रिश्तों और जिम्मदारियों से दूरी का किया एलान? |
|