झज्जर। मकर संक्रांति, लोहड़ी व अन्य अवसरों पर लोग बड़े उत्साह से लोग पतंग उड़ाते हैं। इस दौरान कई हादसे सामने आते हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने राजस्व सीमा में चाइना मांझा, नायलॉन व अन्य किसी भी प्रकार के सिंथेटिक कोटेड धागों के भंडारण, बिक्री, खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। डीसी ने कहा कि ऐसे खतरनाक धागों के कारण न केवल आमजन को गंभीर चोटें लगने की आशंका रहती है बल्कि मानव जीवन को भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश एक मार्च 2026 तक (दो माह की अवधि) प्रभावी रहेगा।

|