- आसपुर-सकीट मार्ग से सबलपुर तक 17 लाख रुपये से होगा निर्माण
- ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का करना पड़ रहा था सामना
जागरण संवाददाता, एटा: ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की खराब होती स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा अब सीसी सड़क निर्माण कराकर उन्हें मजबूत किया जाएगा। ब्लाक सकीट क्षेत्र में तीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। इन सड़कों पर कुल 33 लाख रुपये से निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
विकास खंड क्षेत्र सकीट में पीडब्ल्यूडी की ओर से शिकोहाबाद रोड से निधौली खुर्द तक 30 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 7.33 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इसी तरह आसपुर-सकीट मार्ग से सबलपुर तक 50 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 17 लाख रुपये से होगा। वहीं रिजोर-रजपुरा मार्ग से बाहिदपुर तक 30 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 8.50 लाख रुपये की लागत किया जाएगा। इन सड़कों की स्थिति लंबे समय से खराब बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में इन मार्गों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी रहती थी। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों और रोजमर्रा के काम से बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी होती थी। कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सीसी सड़क बनने से इन मार्गों की मजबूती बढ़ेगी और बार-बार मरम्मत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर निर्धारित मानकों के अनुसार सामग्री का उपयोग कर समयबद्ध तरीके से काम पूरा कराया जाएगा। |
|