search
 Forgot password?
 Register now
search

सेंटर आफ एक्सीलेंस में विकसित होंगे झारखंड के कस्तूरबा विद्यालय, शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने क घोषणा

cy520520 The day before yesterday 23:56 views 1027
  

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के अंतर्गत भी शामिल किया गया है।



राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने कहा है कि राज्य में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बालिका शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

इन विद्यालयों की सफलता को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसी तर्ज पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना की है,
जिसका संपोषण पूर्ण रूप से राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को सीएम स्कूल आफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत भी शामिल किया गया है। इन विद्यालयों को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है।

राज्य परियोजना निदेशक सोमवार को कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन के लिए शुरू पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्धाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह प्रशिक्षण झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद तथा राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा), नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है। इसमें झारखंड और छत्तीसगढ़ के इन विद्यालयों की वार्डन सम्मिलित हो रही हैं।

इस मौके पर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्र्रेनर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

इस मौके पर नीपा की वाईस चांसलर प्रो. शशिकला वंजारी ने कहा कि यह कार्यशाला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की वार्डन्स के क्षमता निर्माण और उनके सशक्तीकरण के लिए किया जा रहा है।

वार्डन न केवल केयरटेकर की भूमिका में होती है, बल्कि वे बच्चियों के लिए \“\“\“\“मां\“\“\“\“ की भूमिका भी निभाती हैं। वार्डन ही विद्यालय में शिक्षा, स्वच्छता और सुरक्षा के मूल्यों को बढ़ावा देती हैं।

साथ ही बालिकाओं के लिए बेहतर परामर्शदाता का कार्य भी करती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें चुनौतियों से निपटने और समस्याओं के समाधान में काफी मदद करेगा।

इससे पहले नीपा की परियोजना निदेशक डा. सांत्वना मिश्रा ने बताया कि पांच दिवसीय इस आवासीय प्रशिक्षण में छात्राओं की सुरक्षा एवं संरक्षण, नेतृत्व विकास, प्रभावी हास्टल प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक संवेदनशीलता, बाल अधिकार, आपातकालीन प्रबंधन एवं

शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर परिषद के प्रशासी पदाधिकारी एसडी तिग्गा, राज्य बालिका शिक्षा प्रभारी अनूपा तिर्की, नीपा की सीनियर प्रोजेक्ट सलाहकार डा. संध्या वैद, डा. रश्मी चौहान आदि उपस्थित थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150949

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com