जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित मटियारी में रविवार की रात अंबेडकर निवासी एमबीए छात्र ने किराये के कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ी तो आवाज लगाकर बगल के कमरे में बैठे दोस्त को बुलाया और अस्पताल ले जाने की बात कही।
दोस्त उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ॉअंबेडकर नगर के जलालपुर महरुआ निवासी 25 वर्षीय आशीष पांडेय अयोध्या रोड स्थित निजी कालेज एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। दोस्त गौरव और विकास के साथ मटियारी इलाके में किराये पर रहते थे। रविवार की देर रात उन्होंने अपने कमरे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
दोस्त विकास ने बताया कि वह कमरे में थे तभी आशीष ने चिल्लाकर बुलाया। वह कमरे में गए तो आशीष लेटा हुआ था और उसने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो। टैक्सी बुक कर दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों ने बताया कि आशीष का एमबीए पूरा होने वाला था। हाल ही में निजी कंपनी में उसका प्लेसमेंट हो गया था। फरवरी के पहले सप्ताह में ज्वाइनिंग होनी थी लेकिन कुछ दिनों से वह तनाव में था।
घटना के बाद पुलिस ने उसके परिवार को भी सूचना दे दी है। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिवार ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाए हैं। अगर तहरीर मिलती है जांच की जाएगी। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। |
|