जागरण संवाददाता, कन्नौज। जिला जेल में रात को हाईमास्ट सोलर लाइट से निगरानी होगी। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द जेल परिसर में छह सोलर लाइटों को लगाया जाएगा।
इससे रात में जेल परिसर जगमग रहेगा। चार जनवरी की रात जिला जेल में तत्कालीन जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद की मौजूदगी में नववर्ष का जश्न चल रहा था। उसी दौरान जेल से डिंपी उर्फ शिवा और अंकित कंबल से रस्सी बनाकर जेल की दीवार से भाग निकले थे। रविवार को पुलिस ने डिंपी को गिरफ्तार कर किया था।
जेल में इस तरह की दोबारा घटनाएं न हो, इसके लिए शासन ने छह हाईमास्ट सोलर लाइटों को लगाने का फैसला लिया है।
इन लाइटों की खासियत यह है कि तीन से चार दिन तक सूरज न निकलने के बाद भी यह जलेगीं। जेलर अविनाश सिंह ने बताया कि शासन से छह सोलर लाइट लगवाने का पत्र मिला है। कारागार मुख्यालय लखनऊ से टेंडर होते ही लाइटों को लगवाने का काम शुरू कराया जाएगा। |