रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में सामान रखने के दौरान हुआ हादसा। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, हिसार। जिले के गांव सातरोड में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में सामान रखते समय ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से करंट लगने से सेना के जवान की मौत हो गई। मृतक करीब 32 वर्षीय जयंती बाई गुजरात का रहने वाला था।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला जयंती बाई सैनिक छावनी में सेना का जवान था।
रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने साथियों के साथ मालगाड़ी में सामान रखने के लिए गया था। सामान रखते समय वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। जिस कारण ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से उनको करंट लग गया।
जिस कारण वह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेना के अधिकारी की तरफ से उनके स्वजनों को सूचना दी और सदर थाना पुलिस को मामले से अवगत करवाया। |
|