खन्ना में फैशन डिजाइनर की कोठी पर फायरिंग
जागरण संवाददाता, लुधियाना। खन्ना शहर में आज तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी एवं फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
यह घटना खन्ना के खटीका मोहल्ले की बताई जा रही है। आशु विजन का खन्ना के मुख्य बाजार में देव कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है, जहां से पंजाब के कई नामी गायक और कलाकार अपने कपड़ों की फैशन डिजाइनिंग करवाते हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना आज तड़के करीब 3 बजे की है। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावर खटीका मोहल्ले में आशु विजन की कोठी के बाहर पहुंचे। हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो गोलियां सीधे गेट पर लगीं। इसके अलावा कोठी के बाहर खड़ी आशु विजन की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर भी गोली मारी गई।
इतना ही नहीं, हमलावरों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन किसी कारणवश वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, फायरिंग के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। |