राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के सेवरही में नया बस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल गई है। परिवहन विभाग ने बस स्टेशन के लिए कुल 283.64 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसकी पहली किस्त के रूप में एक करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
यह बस स्टेशन कन्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (उत्तर प्रदेश जल निगम) के माध्यम से बनाया जाएगा। पहले जो डीपीआर बनाई गई थी, उसमें लागत 309.26 लाख रुपये बताई गई थी। जांच और परीक्षण के बाद समिति ने लागत घटाकर 283.64 लाख रुपये को सही माना।
दिव्यांगजनों की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान
बस स्टेशन के निर्माण में दिव्यांगजनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि सभी लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें। यह बस स्टेशन पीपीपी माडल पर बनने वाले बस स्टेशनों की सूची में शामिल नहीं है, बल्कि इसे सीधे सरकारी माध्यम से बनाया जाएगा।
सेवरही में बस स्टेशन बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर इंतजार स्थल मिलेगा। साथ ही, ग्रामीण और कस्बाई इलाकों का सीधा जुड़ाव जिला और प्रदेश के अन्य हिस्सों से और मजबूत होगा। |