साइबर ठगों ने लगातार तीन से चार दिन संदिग्ध ट्रांजेक्शन की।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। एक फर्जी एप से फोन हैक कर बैंक खाते से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। मनीमाजरा निवासी अश्वनी सिंगला ऐसी ठगी का शिकार हुए। उनके मोबाइल फोन में एक फर्जी एप डाउनलोड की थी जिसके जरिये ठगों ने उनका फोन हैक कर दिया और उनके बैंक खातों से 14.97 लाख रुपये निकाल लिए।
उन्होंने इस बारे में साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि 11 जनवरी को नेटवर्क समस्या के चलते उन्होंने एयरटेल शोरूम में अपना सिम बदलवाया था। सिम बदलने के बाद भी उन्हें एसएमएस नहीं मिल पा रहे थे।
14 जनवरी को मोबाइल पर बैंक खाते से चार लाख के लेनदेन का संदेश आया, जिससे उन्हें शक हुआ। तुरंत उन्होंने एचडीएफसी बैंक से संपर्क किया, जहां से जानकारी मिली कि पिछले 3-4 दिनों में उनके खातों से लगातार संदिग्ध डेबिट ट्रांजक्शन हुई हैं।
इसके बाद बैंक ने उनका खाता ब्लाॅक कर दिया। उन्होंने फिर साइबर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें इस ठगी के बारे में पता चला। |