deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सोनीपत में 11 साल से रुके सेक्टरों का विकास कार्य शुरू, महिलाओं ने बुलडोजर के सामने लेट कर किया विरोध

LHC0088 2025-10-8 08:05:54 views 1236

  बुलडोजर के सामने लेटी महिलाएं, पुलिस ने हटाईं





संवाद सहयोगी, जागरण, राई। गांव नांगल कलां के पास कई सेक्टरों को विकसित करने का काम 11 साल से अटका पड़ा था। काफी किसान टीडीआई बिल्डर पर वादा खिलाफी और अनुबंध की शर्तें पूरी नहीं करने का आरोप लगाकर कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। मंगलवार को एसएमडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पांच जगहों से कब्जे हटाकर सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू करवाया। इस दौरान काफी महिलाएं बुलडोजर के सामने लेट व बैठ गई। महिला पुलिस कर्मियों ने इन्हें हटाते हुए समझाकर निर्माणस्थल से दूर कर दिया। दोपहर एक बजे से देर शाम तक चली कार्रवाई में अधिकारियों ने सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


सीवर लाइनें बिछाने का काम न हो सका



वर्ष 2014 में गांव नांगल कलां व उसके आसपास सेक्टर-58, 59, 60, 61, 63 और 64 को विकसित करने का लाइसेंस टीडीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सौंपा गया था। हजारों लोगों ने यहां पर प्लाट खरीदकर घर बना दिए, लेकिन इसके तहत 17 जगहों पर 30 मीटर व 45 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया। छह जनवरी, 2014 से सड़कों की जमीन एचएसवीपी को ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन किसानों के विवाद के कारण कई जगह लिंक रोड और सीवर लाइनें बिछाने का काम नहीं हो पाया।


काम शुरू कराने के आदेश दिए

जुलाई के अंत में जब टीडीआई ने सड़कों का निर्माण शुरू किया तो ग्रामीणों ने मशीनों से सड़कें खोदकर काम रुकवा दिया। किसान टीडीआइ बिल्डर पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार विकसित प्लाट नहीं देने और मुआवजा पूरा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। 16 जुलाई को डीसी सुशील सारवान ने मौके का दौरा कर अधिकारियों व किसानों से विवाद का कारण पूछा। इसके बाद किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन अब विवाद का निपटारा नहीं हो सका। इस दौरान डीसी ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण को किसानों के कब्जे हटकार सड़कों व सीवर लाइनों के निर्माण का काम शुरू कराने के आदेश दिए।


कई जगह नहीं बनीं सड़कें



एसएमडीए के मुख्य अभियंता योगेश मोहन मेहरा ने बताया कि मंगलवार को सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कराया गया। पांच जगहों से कब्जा हटवाकर लाइन बिछाई जाएगी। गांव नांगल कलां की जमीन पर बसे सेक्टरों के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने गांव अटेरना में 30 करोड़ से 15 एमएलडी का एसटीपी बनकर तैयार है, लेकिन सेक्टरों में कई जगह सीवर लाइनें न बिछ पाने से इस तक दूषित पानी नहीं पहुंच रहा। सीवर लाइन न बिछने से कई जगह सड़कें भी नहीं बन सकी। अब इसका टेंडर जारी कर दिया है, अब जल्द ही सीवर लाइनें बिछाने व सड़क बिछाने का काम पूरी कर लिया जाएगा।


निर्माण शुरू कराया गया

मंगलवार को सबसे पहले सेक्टर-69 में कार्रवाई शुरू की गई तो लक्ष्मण, उसके बड़े भाई जयप्रकाश ने विरोध किया। दोनों ने कहा कि यह जमीन उसकी बहन सुनीता की है। इस पर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। यहां पर महिलाएं बुलडोजर के सामने लेट व बैठ गई। महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। इसके बाद सेक्टर-61-62 की डिवाइडिंग रोड, पतला गांव की ओर जाने वाले पर रास्ते डिस्पोजल के पास और इसी रास्ते पर एक अन्य जगह के पास निर्माण शुरू कराया गया।



इस दौरान डीटीपी अजमेर सिंह, एसएमडीए की डीटीपी नीलम, एसएमडीए के एसई कृष्ण कुमार धनखड़, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, मोहम्मद आशिक, आलोक सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक अपने जवानों के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सोनीपत में जमीन पर कब्जा लेने गई टीम को खदेड़ा, एक सप्ताह में पैमाइश का आदेश
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66596