रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने दिया खास सम्मान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने खास सम्मान दिया है। बीसीसीआई ने अपने वार्षिक सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स का मंगलवार को एलान किया। इसी अवॉर्ड समारोह में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा को सम्मानित किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कप्तानी से हटाए जाने के बाद ये रोहित पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए थे। बीसीसीआई ने रोहित को स्पेशल मोमेंटो दिया। रोहित को ये खास सम्मान भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने के लिए मिला है। उनकी कप्तानी में भारत ने इसी साल ये खिताब जीता था जो 2013 के बाद भारत का पहला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था।
संजू और अय्यर को भी मिले सम्मान
इसके अलावा बीसीसीआई ने कई अन्य कैटेगरी में अवॉर्ड दिए। संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं वरुण चक्रवर्ती को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वनडे टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए श्रेयस अय्यर को सीएट जियोस्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को वनडे बैटर ऑफ द ईयर सम्मान मिला। उन्हीं के देश के मैट हेनरी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।
अंगकृष रघुवंशी को इमरजिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। वहीं श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। हर्ष दुबे को सीएट डॉमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया यानी घरेलू क्रिकेट का बेस्ट खिलाड़ी।
“I love that team“ ?
From the heartbreak of 2023 to back-to-back trophies, #RohitSharma takes us through that journey! #CEATCricketAwards2025 10th & 11th OCT, 6 PM on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/KPYQAUkCbl— Star Sports (@StarSportsIndia) October 7, 2025
इन महिला क्रिकेटरों का मिला सम्मान
भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज के अवॉर्ड से नवाजा गया। अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाज का अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें- \“गंभीर हैं स्पार्टा, टीम को सिखाते हैं लड़ना\“, टीम इंडिया के युवा स्पिनर ने कोच की तारीफों के बांधे पुल
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर और प्रीति जिंटा के लिए आई बहुत बुरी खबर, इस दिग्गज कोच ने कहा- \“अलविदा पंजाब\“ |
|