deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Best 40+ Sad Status in Hindi | दुखद स्टेटस

Chikheang 2025-10-8 01:31:13 views 1151

Best 40+ Sad Status in Hindi – ज़िंदगी के सफर में हर किसी को कभी न कभी ग़म और दुःख का सामना करना पड़ता है। कुछ पल ऐसे होते हैं, जब हम अपने अंदर की भावना को शब्दों में नहीं ढाल पाते। ऐसे में एक “Sad Status” या “Sad Shayari” हमारी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका बनता है। चाहे वो किसी टूटे हुए रिश्ते का दर्द हो, दिल के गहरे घाव हों, या फिर किसी जीवन की कठिन चुनौती से जूझते हुए महसूस किया गया अकेलापन हो – हर एक ग़म के लिए एक शब्द होता है, जो उसे परिभाषित कर सके।

हमारे इस संग्रह में, आपको 40+ बेहतरीन और दिल को छू लेने वाले “Sad Status in Hindi” मिलेंगे, जो आपके हर दर्द और ग़म को सटीक रूप से व्यक्त कर सकते हैं। इन शेर और शायरी के माध्यम से आप अपनी उदासी, निराशा और अकेलेपन को शब्दों में ढाल सकते हैं। चाहे आप किसी को खोने के ग़म में हों, या दिल टूटने के बाद खुद को अकेला महसूस कर रहे हों, इन भावनाओं को इन शायरी के माध्यम से साझा किया जा सकता है।

हर किसी की जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब हमें लगता है कि कोई हमारी स्थिति को समझे। इन गहरे और भावुक शायरी और स्टेटस के जरिए आप अपने दिल की बात कह सकते हैं और अपनी भावनाओं को बाहर ला सकते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको वो शब्द देंगे, जो आपके दिल की गहराईयों से निकलकर सीधे किसी और के दिल तक पहुंच सकते हैं। तो आइए, इन बेहतरीन और भावनात्मक हिंदी स्टेटस के साथ अपनी उदासी को शब्दों में बयां करें और अपनी भावना को एक रूप दें।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Sad Status in Hindi हिंदी में दुःख भरे स्टेटस

  

हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है…!!!

  

वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी..!!!

  

ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है…!!!

  

में झुक जाता हु और मसला हल हो जाता है,
लेकिन ऐसे हर बार मेरे किरदार का कतल हो जाता है…!!!!

  

पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है..!!!

  

क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है..!!!

  

साथ चलने की खुशी में, कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ, तो कैसे लोटेंगे..!!!

  

जो मर्द ये कहता है, वो मजे में है,
फकीर है वो, या फिर नशे में है..!!!

  

मैंने खुद को आईने में देखा, तब जाकर पता चला,
दिल दुखने से चेहरे की रंगत सच में उड़ जाती है…!!!

  

काश एक किताब ऐसी भी होती, जिसमे लिखा होता,
अपना कोई बिछड़ जाए तो सब्र कैसे करते है…!!!!

  

मालूम है हमे की ये मुमकिन नहीं,
मगर एक आस सी रहती है तुम याद करोगे..!!!

  

वो लौटकर क्यों नहीं आते, जो दिन गुजर जाते है,
सिर्फ तस्वीरे रह जाती है, और लोग मर जाते है…!!!
Best Sad Status on Life in Hindi

  

मैने महंगे कपड़ो में घटिया लोग और,
सस्ते कपड़ो में महंगे लोग देखे है..!!!

  

अफसोस है मगर कोई शिकवा नहीं,
लाख कौसिसो के बाद भी उसने मुझे समझा नही..!!!

  

कुछ इस तरह टूटा हमारा रिश्ता,
वो झूट बोलते रहे और मुझे सच पता था..!!!

  

उलझने क्या बताऊं जिंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है..!!!

  

मंजिल पे जो मिला, तुम उसके हो गए,
जो रास्ते में तुम्हारे साथ थकता रहा उसका क्या..!!!

  

आदत सी हो गई है हर वक्त तेरे बारे में सोचने की,
अब तो ऐसा लगता है तेरी यादें जान ले लेंगी..!!!

  

हंसकर गुजार लेता हु दिन अपना,
खुद से तो मैं शाम में बाद मिलता हु…!!!

  

तू मुझे उस दिन क्यों नही मिला,
जब मुझे शोक थे सवरने के..!!!

  

इससे बुरा और क्या होगा की,
मन मेरा है और मेरे ही बस में नही..!!!

  

आज बहुत वक्त के बाद तुम्हारे पुराने मैसेज पढ़े,
उनमें लिखा था कि हम सब कुछ छोड़ देंगे, मगर एक दूसरे का साथ नहीं..!!!

  

नए परिवार के लोगो से दिल बहलाने वाला है,
अब मेरे रोने से भी वो कब लोट कर आने वाला है…!!!

  

अगर वो रूठा होता तो कैसे भी मना लेते उसे,
मगर वो उस जगह जा बैठा है, जहा जज्बात नही पोहोचते..!!!

  

वो समय की बात करते हैं,
किसी का जीवन बरबाद करके…!!!

  

फिर एक दिन उसे हमारी जरूरत नहीं रही,
जिसकी हर जरूरत हम पूरी करते रहे..!!!

  

तू चला गया है इसका यकीन किसी को नहीं,
ये लोग टूटे दिल से भी सबूत मांगते है..!!!
Do Line Sad Status in Hindi

  

सब बोलते है तू बदल गया,
पर कोई ये नही पूछता क्या हुआ क्यों बदला..!!!

  

फिर कोई जुदा नहीं कर पाएगा हमे,
अगली बार आऊंगा तेरी जात का बनकर मैं..!!!!

  

मुकम्मल कहा हुई जिंदगी मेरी,
हर बार कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए..!!!

  

लोटा जब वो बिना जुर्म के सजा कटकर,
उसने घर आकर सारे परिंदे रिहा कर दिए..!!!

  

सारे ही तजुर्बे नही थे,
कुछ गलतियां भी थी..!!!

  

चलो कोई बात नही,
हम दोनो में से कोई तो खुश है..!!!

  

हमदर्दी अब मुझे किलो की तरह चुभती है,
कोई खामखा मेरा हाल ना पूछा करो..!!!

  

उनका वादा भी अजीब था, बोले जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
हम ये पूछना भूल गए मोहब्बत के साथ या फिर यादों के साथ..!!!

  

मेरे घर को भी उसी दिए ने जलाया,
मैं जिसे हवा से बचाने की कोशिश करता रहा..!!!

  

वही आंखो में आसू दे गया जिसको,
हर दुःख अपने जीवन के बताए हमने..!!!

  

शाम होते ही चिरागो को बुझा देता हु,
दिल ही काफी है तेरी याद में जलने के लिए..!!!

  

मैं एक मामूली सा ख्याल हु,
कभी आऊं तो मुस्कुरा देना..!!!

  

आज फिर लगा दिल अपनी हदें लांगने,
आज फिर गया था तुझे मंदिर में मांगने.!!!!

  

हमारा वास्ता अक्सर उन्ही लोगो से हुआ,
जो दिल पर वार करने में माहिर थे..!!!

गजब का रिश्ता हो गया तेरा मेरा,
याद दोनो करते हैं, पर बात नही..!!!
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fsad-status-in-hindi%2F&linkname=Best%2040%2B%20Sad%20Status%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%A6%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A4%B8] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fsad-status-in-hindi%2F&linkname=Best%2040%2B%20Sad%20Status%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%A6%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A4%B8]
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71840