deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari

deltin33 2025-10-8 01:31:01 views 1241

Ek Tarfa Pyar Shayari वो खामोश एहसास जो बिना किसी उम्मीद के भी दिल से निभाया जाता है। ये प्यार ना तो इज़हार चाहता है और ना ही बदले में कुछ, बस चाहने की हद तक सच्चा होता है। जब दिल किसी को बेइंतहा चाहता है लेकिन वो हमारी किस्मत में नहीं होता, तब ये अधूरी मोहब्बत शायरी का रूप ले लेती है।
इस खास कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं 100 से भी ज्यादा बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी, जो आपके जज़्बातों को शब्दों का रूप देंगी। यहाँ आपको मिलेंगी दर्दभरी शायरी, इमोशनल लाइनें, और ऐसे अल्फाज़ जो आपके टूटे दिल की सच्ची कहानी कहेंगे।

चाहे आपने किसी को दिल से चाहा हो लेकिन कभी कह न पाए हों, या फिर कहा लेकिन कभी मिला न हो – ये शायरियाँ आपके उस अधूरे प्यार की आवाज़ बनेंगी। अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन या फेसबुक पोस्ट के लिए यहाँ से चुनें सबसे खूबसूरत Ek Tarfa Pyar Shayari और अपने जज़्बातों को बयां करें।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Ek Tarfa Pyar Shayari

  

एक तरफा ही सही
प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार है।

  

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है,
एक तरफा भी हो सकता है…!

  

उसी के बिन जीना गवारा नहीं है,
वो जो एक शख्स हमारा नहीं है।।
हमारी तरफ यूं आस से न देखिए,
हमे खुद का ही सहारा नहीं है।


  

कहानी ए- इश्क
दिल तीर -तीर हो गया .
एक तरफा था यारा
लडकी हंसती रही ,
और लडका फकीर हो गया।

  

महोब्बत अगर एक तरफा है …
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही …
और अगर ये दो तरफा है तो …
इजहार करने की जरूरत नही।

  

कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो।

  

महोब्बत बहुत खूबसूरत
होती है
जब वो एक तरफा हो…

  

बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती।

  

प्यार दोनों को एक दुसरे से था
पर दोनों एक तरफा समझते रहे।

  

~रात हो गयी में सुबह का
इन्तजार कल फिर करूंगा
प्यार एक तरफा है तो किया
हुआ तुम दिल किसी से भी.
लगाना में तुम्हारा इन्तजार
जिन्दगी भर करूंगा……..

दोनो तरफ से रिश्ते निभाई जाए
वही रिश्ता कामयाब होता हे
एक तरफ से सेक कर तो
रोटी भी बनाई नहीं जाती

सर्द रातों को नही पता,
कि एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े
आशिक़ का दर्द क्या हैं..?

मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
जो दोनों तरफ़ से हो उसे किस्मत
कहलते है।

वो आयेगी नहीं मगर
मैं फिर भी इंतजार करता हूं
एक तरफा ही सही
मगर मे सच्चा प्यार करता हूं।
एक तरफा मोहब्बत शायरी

एक तरफा मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है
चाहत उसकी करते है हम जो नसीब मैं नही होती है।

तुम मेरे हो जाओगे
किसी रोज़ तो ठीक है
वर्ना मैं एक तरफा प्रेम को ही
ख़ूबसूरत लिख दूंगा।

एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी………
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले…!

एक तरफा हि सही तुम पर हम मरते तो है।
तुम नहीं करते तो क्या हुआ हम तुम पर मरते तो है।
जैसा भी हू ठीक हू किसी दूसरे पर मरता तो नहीं।

देकर गुलाब का फूल
कह गया टोकरी वाला
तुम करते रह जाओगे एक तरफा मोहब्बत ले जाएगा उसे कोई सरकारी नौकरी वाला

मोहब्बत तो हम
एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारे जरूरत पड़ेगे___!!

महोब्बत थी हम दोनों को लेकिन लगता है
अब एक तरफा इश्क हो गया है
उन्होंने हमें दिल से याद किये हुए एक जमाना बीत गया है

दो तरफा महोब्बत भी एक तरफा हो जाती है
जब किसी एक के एहसास इंतजार को
दुसरा नजरअंदाज करता है

इस एक तरफा इश्क़ का कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब कुछ याद हैं, तो तुझे भी तो कुछ याद होगा।।

एक तरफा प्यार अब हार रहा हैं,
खुश वहीं है जो 10 जगहा मुँह मार रहा हैं

वक़्त बदल देता है जज्बातों को।।?
हर कोई रोता नज़र आता है रातों को।?
एक तरफा मोहब्बत में सबकुछ जायज़ है।
वरना कोन महफूज़ रखता है ।।??
किसी की यादों को।️️

किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..!!

मर्ज़ी उसकी दिल उसका वो जिसे दे
ये इश्क़ मेरा एक-तरफ़ा ही काफ़ी है।

दिल की बातें अधूरी रह गई,
एक तरफा प्यार में हम रह गए।
उसकी यादों में खोये रहे हम,
किसी और के साथ वो खुश रह गए।
दिल में छुपी चाहत को बयां करना,
वो मुमकिन नहीं था हमसे रह गए।
पर फिर भी उसकी यादों में जी रहे हैं,
क्योंकि उसके बिना हम अधूरे हैं।

ये ना सोच की
तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी दिल से ही करते है।
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन

सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ,
मेरा एक तरफा प्यार एक तरफ।

जब प्यार एक तरफा होता है,
तब बर्बादी चौतरफा होती है।

ख्वाइश नही है की तू भी इश्क करे हमसे,
एक तरफा मोहब्बत उम्र भर निभायेगे !

मुझे तेरा रूप नहीं तेरी बातें पसंद है,
मुझे तेरा रंग नहीं तेरा संग पसंद है ,
अनकहे प्यार जताने की
तेरी अदा पसंद है ,
एक तरफ़ा प्यार ही सही,
मुझे तेरे प्यार का ये अंदाज पसंद है,
मुझे तू और तेरा प्यार पसंद है।
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fek-tarfa-pyar-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%8F%E0%A4%95%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Ek%20Tarfa%20Pyar%20Shayari] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fek-tarfa-pyar-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%8F%E0%A4%95%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Ek%20Tarfa%20Pyar%20Shayari]
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70265